Fraud: पटवारी पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, पटवारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से 5 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। यह मामला चांपा थाना का है।
जांजगीर-चांपा, जनजागरूकता। जांजगीर-चांपा से पटवारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से 5 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
थाना प्रभारी डा. नरेश पटेल ने बताया कि, यह मामला चांपा थाना का है। जहाँ बेलदार पारा चांपा निवासी इसाक मसीह के पुत्र शशांक मसीह का 4 माह पहले रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान सी 18 शेजबाहार थाना मुजगहन जिला रायपुर निवासी जुगल किशोर साहू 46 वर्ष पिता धनुर्जय साहू से मुलाकात हुई थी। इस दौरान शंशाक मसीह और उसके पिता इसाक मसीह दोनों पटवारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख रूपये की ठगी कर ली। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने 28 अगस्त बुधवार की सुबह रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जुगल किशोर साहू को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।