एसीबी ने दो सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

कर्मचारी पेंशन एवं जीपीएफ निकालने के एवज 57 हजार रुपए ले चुके थे और 40 हजार रुपए की और मांग कर रहे थे।

एसीबी ने दो सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रायपुर, जनजागरुकता। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद के दफ्तर में जीपीएफ और पेंशन आहरण के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगते दो कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में एक महिला कर्मचारी भी शामिल है। 

एसीबी के डायरेक्टर आरिफ एच शेख, एसपी पंकज चंद्रा और एएसपी अमृता सोरी ध्रुव ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि सरिता त्रिपाठी सहायक ग्रेड 1 एवं उमाशंकर गुप्ता सहायक ग्रेड 2 को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारी पेंशन एवं जीपीएफ निकालने के एवज 57 हजार रुपए ले चुके थे और 40 हजार रुपए की और मांग कर रहे थे जिन्हें प्रार्थी से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।  

janjaagrukta.com