ASI ने वर्दी में ऑर्क्रेस्टा प्रोग्राम में लगाये ठुमके, SP ने की करवाई..
वर्दी में लड़कियों के साथ डांस की इस घटना को पुलिस अधिकारी ने अनुशासनहीनता माना और एएसआई(ASI) पर कार्रवाई कर दी।
जांजगीर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में एएसआई फूलेश्वर सिंह सिदार(ASI Phuleshwar Singh Sidar) का एक ऑर्क्रेस्टा प्रोग्राम में लड़कियों के साथ वर्दी में ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसे एसपी विवेक शुक्ला(SP Vivek Shukla) ने संज्ञान में लेते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है। एएसआई फूलेश्वर सिंह सिदार जांजगीर चांपा के बिर्रा थाना में पदस्थ है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वर्दी में लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
दरअसल, 30 सितंबर की रात को ग्राम सोनादह गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और रात्रि गश्त में एएसआई फूलेश्वर सिंह सिदार(ASI Phuleshwar Singh Sidar) की ड्यूटी लगाई गई थी। गश्त के दौरान वे ग्राम सोनादह पहुंच गए और आर्केस्टा में बज रहे गाने पर डांस कर रही लड़कियों के वे भी डांस करने लगे। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला(SP Vivek Shukla) ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वर्दी में लड़कियों के साथ डांस की इस घटना को पुलिस अधिकारी ने अनुशासनहीनता माना और एएसआई(ASI) पर कार्रवाई कर दी। janjaagrukta.com