Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के 'महानायक' का आज जन्मदिन..

इस अवसर पर आधी रात को ही कई सारे फैंस पहुंच गए बिग बी के घर के बाहर. केक, पोस्टर और गानों के साथ उन्होंने अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट किया. हर उम्र के लोग इसमें शामिल थे. कई सारे छोटे बच्चे भी रात को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर खड़े दिखे.

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के 'महानायक' का आज जन्मदिन..
"Amitabh Bachchan Birthday: Today is the birthday of Bollywood's 'great hero'."

जनजागरुकता, मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज 82वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक अमिताभ बच्चन को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। इस अवसर पर आधी रात को ही कई सारे फैंस पहुंच गए बिग बी के घर के बाहर. केक, पोस्टर और गानों के साथ उन्होंने अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट किया. हर उम्र के लोग इसमें शामिल थे. कई सारे छोटे बच्चे भी रात को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर खड़े दिखे. जिसका वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहा है.

बिग बी 18 अक्टूबर 1942 को यूपी के इलाहाबाद में जन्मे थे और यही उनका ओरिजिनल बर्थडे भी है लेकिन शहंशाह साल में 2 बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. वे अपना दूसरा बर्थडे 2 अगस्त को भी मनाते हैं. दरअसल सन् 1982 में वे फिल्म कुली की शुटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उनके साथ बड़ा हादसा हो गया था जिससे वे बाल बाल बचे थे. बैंगलुरु में शूटिंग में एक एक्शन सीन के दौरान बिग बी के पेट में गलती से पुनीत इस्सर का मुक्का लग गया था और यह उन्हें बहुत भारी पड़ा.

करियर

बिग बी ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म सात हिंदुस्तानी से की, जिसमें सात हीरो थे. जिसके बाद अमिताभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगभग 5 दशकों से फिल्मों में एक्टिव हैं. अमिताभ की पिछली रिलीज कल्कि 2898 एडी है जिसमें उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार प्ले किया है. इस फिल्म में साउथ स्टार प्रभास ने लीड रोल निभाया है इनके अलावा दीपिका पादुकोण, कमल हासन ने इसमें खास किरदार निभाए हैं. वहीं विजय देवराकोंडा, दुलकर सलमान, राजामौली जैसे सितारों ने इसमें स्पेशल कैमियो भी किया है.

अमिताभ बच्चन को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार और पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्श्री,पद्मभूषण और पद्मविभूषण समेत कई सम्मान से नवाजा गया है।अमिताभ बच्चन की इस वर्ष कल्की 2898 एडी प्रदर्शित हुयी जिसने 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की। अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी वाली फिल्म वेट्टेयन, 10 अक्टूबर को प्रदर्शित हुयी है। अमिताभ इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। 

janjaagrukta.com