भाजपा शराब तस्करी करने वाले नेताओं के बचाव में खड़ी है- सुशील आनंद
कहा कि भाजपा नेता शराब तस्करी करते पकड़ाया, उसकी गाड़ी से 14 बोतल शराब मिली हेै जो बॉर्डर के सीसीटीवी फुटेज में भी आया है, गाड़ी की रिकॉर्डिंग भी है।
रायपुर, जनजागरुकता। छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने भाजपा नेता केदार गुप्ता के आरोपों को निराधार बताया और पलटवार कर कहा कि भाजपा शराब तस्करी करने वाले नेताओं के बचाव में खड़ी है, यह दुर्भाग्यजनक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शराब तस्करी करते पकड़ाया, उसकी गाड़ी से 14 बोतल शराब मिली हेै जो बॉर्डर के सीसीटीवी फुटेज में भी आया है, गाड़ी की रिकॉर्डिंग भी है। उन्होंने कहा कि जयराम दुबे जब्ती के समय गाड़ी में जय सियाराम लिखकर शराब तस्करी का काम कर रहा था और भाजपा आईटी प्रकोष्ठ भी लिखा था। यही नहीं शराब जब्ती के समय उस व्यक्ति ने खुद को भाजपा का नेता बताकर अफसरों से जान पहचान का हवाला दिया तथा अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस भी अफसरों को दिखाई।
उसने अफसरों से कहा कि मेरी पहुंच रमनसिंह, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर तक है। पुलिस को धमकाकर कहा कि देख लूंगा, तब यह पता चला कि यह व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता है। सुशील ने कहा कि भाजपा का बलौदाबाजार जिला उपाध्यक्ष भीमराब भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ाया है। जयराम दुबे की गिरफतारी से साबित हो गया है कि भाजपा के नेता शराब तस्करी करते है, यह दुर्भाग्यजनक है। इसके बाद भी पूरी पार्टी ऐसे लोगों के पक्ष में खड़ी होकर कुतर्क कर रही है।