BSEB Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड डेटशीट जल्द ही जारी होने वाली है, इस तरह देख सकेंगे टाइम टेबल..
अगर पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो साल 2025 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम फरवरी में कंडक्ट कराए जा सकते हैं। साथ ही इन परीक्षाओं के लिए डेटशीट भी जल्द जारी की जा सकती है।
बिहार, जनजागरूकता डेस्क। बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा की तैयार तेज कर दें, क्योंकि अब परीक्षाएं शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। अगर पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो साल 2025 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम फरवरी में कंडक्ट कराए जा सकते हैं। साथ ही इन परीक्षाओं के लिए डेटशीट भी जल्द जारी की जा सकती है।
दरअसल, पिछले साल बिहार बोर्ड ने 04 दिसंबर, 2023 को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के महीने में हुईं थीं। इस आधार पर ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर BSEB दसवीं और बारहवीं कक्षा के शेड्यूल का एलान कर देगा। साथ ही एग्जाम फरवरी में आयोजित होंगे। डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।janjaagrukta.com