Agniveer Army Recruitment: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अग्निवीर सेना भर्ती 4 दिसबंर से..जानें डिटेल्स..
बताया गया कि, जिले में 4 दिसबंर से 12 दिसंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) का आयोजन किया जाना है। जिसके चलते अग्निवीर भर्ती (Agniveer Army Recruitment) संपन्न हो जाने तक सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग निरस्त कर दी गई है।
रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में 4 दिसबंर से 12 दिसंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) का आयोजन किया जाना है। इसके लिए नगर निगम द्वारा अब तैयारियां शुरू कर दी गई है। साथ ही शहर के सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग को निरस्त कर भर्ती में आने वाले अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। बता दें अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) के लिए सभी जिलों से 12000 से भी ज्यादा युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में होगा। जिसके लिए प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे प्रतिभागी के लिए निगम प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए शहर के सभी सामुदायिक भवनों को निगम प्रशासन द्वारा अग्निवीर भर्ती (Agniveer Army Recruitment) में शामिल होने आने वाले प्रतिभागियों के लिए आरक्षित कर लिया गया है और अग्निवीर भर्ती (Agniveer Army Recruitment) संपन्न हो जाने तक सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग निरस्त कर दी गई है।
बताया जा रहा कि, निगम प्रशासन कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय (Brijesh Singh Kshatriya) ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरा, कबीर चौक सामुदायिक भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल, खर्राघाट सामुदायिक भवन, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड नया एवं पुराना बस रैन बसेरा,सामुदायिक भवन, वेयर हाउस सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया हैं। इस दौरान सभी सामुदायिक भवनों की साफ सफाई, बिजली, पानी समेत जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। ताकि शहर के सभी सामुदायिक भवनों को निगम प्रशासन द्वारा अग्निवीर भर्ती (Agniveer Army Recruitment) में शामिल होने आने वाले प्रतिभागियों के लिए आरक्षित कर लिया जायेगा और अग्निवीर भर्ती (Agniveer Army Recruitment) संपन्न हो जाने तक सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग निरस्त कर जाएगी।