चोटिल होने के कारण गेंदबाज टॉपले बैंगलोर टीम से बाहर

आईपीएल में गेंदबाज टॉपले की जगह डेविड विली को लिया गया। विल जैक्स और पाटीदार भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।

चोटिल होने के कारण गेंदबाज टॉपले बैंगलोर टीम से बाहर


मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इंदौर के रजत पाटीदार के चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले भी लीग से बाहर हो चुके हैं। टॉपले की जगह डेविड विली को टीम में जगह दी गई थी। टॉपले अब वापस अपने देश इंग्लैंड लौट चुके हैं।

टॉपले अनफिट,टीम से हुए बाहर
डेब्यू मैच पर टॉपले ने दो ओवर गेंदबाजी की थी और 14 रन देकर एक विकेट लिया था। वह बैंगलोर की टीम के साथ कोलकाता गए थे, लेकिन अनफिट होने के कारण उन्हें मौका नहीं दिया गया। टॉपले की जगह डेविड विली को टीम में जगह दी गई थी।टॉपले को रॉयल चैलेंजर्स ने 1.9 करोड़ रुपये में साइन किया गया था, उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था। आरसीबी को इससे पहले दो झटके और लग चुके हैं।

टॉपले दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल डेब्यू मैच में फील्डिंग के दौरान दायां कंधा डिस्लोकेट कर बैठे थे। मैच के बीच में ही वह काफी दर्द में दिखे थे और उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया था।

रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कोच संजय बांगर ने बताया- दुर्भाग्य से रीस को घर वापस जाना पड़ा, क्योंकि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हमने उन्हें यहां रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रीटमेंट और मेडिकल स्पेशलिस्ट का सुझाव है कि वह कुछ समय के लिए खेल से दूर रहें।

टॉपले का प्रोफेशनल करियर चोटों से ग्रस्त रहा
टॉपले का प्रोफेशनल करियर नियमित रूप से चोटों से ग्रस्त रहा है। पिछले साल वह एक वॉर्म-अप मैच से पहले बाउंड्री कुशन पर कदम रखते हुए टखना चोटिल कर बैठे थे और बाद टी20 विश्व कप खेलने से चूक गए थे।

जल्द ही रिप्लेसमेंट का एलान- बांगर
बांगर ने कहा कि आरसीबी टीम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान करेगी। हालांकि, अब सीमित संख्या में विकल्प बचे हैं। दुशमंथा चमीरा, जिन्होंने 2021 में फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था, पहले ही खुद को एक रिप्लेसमेंट डील से बाहर कर चुके हैं। टॉपले, विल जैक्स और रजत पाटीदार के बाद चोट के कारण सीजन से बाहर होने वाले रॉयल चैलेंजर्स के तीसरे खिलाड़ी हैं।

14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद
बांगर ने यह भी पुष्टि की कि वानिंदु हसरंगा 10 अप्रैल और जोश हेजलवुड 14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स का अगला मैच 10 अप्रैल को घर में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ है।

janjaagrukta.com