Railway Apprentice: ITI और 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, रेलवे में 1785 अप्रेंटिस पदों पर होंगी भर्ती..इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

Railway Apprentice:  ITI और 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, रेलवे में 1785 अप्रेंटिस पदों पर होंगी भर्ती..इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

जनजागरूकता, जॉब डेस्क। दक्षिण-पूर्व रेलवे अप्रेंटिस (Railway Apprentice) कुल 1,785 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं। बता दें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण-पूर्व रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in और iroams.com/RRCSER24/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कैंडिडेट्स (Candidates) 28 नवंबर से दक्षिण-पूर्व रेलवे अप्रेंटिस (Railway Apprentice) कुल 1,785 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन 28 नवंबर से लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 तक है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,785 पदों को भर्ती की जाएगी। 

कैंडिडेट्स के लिए ये होंगी योग्यता-

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) प्राप्त किए हों। साथ ही, उम्मीदवार के पास उस ट्रेड में ITI पास प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है, और यह प्रमाणपत्र NCVT/SCVT से प्राप्त होना चाहिए।

ये होंगी आयु सीमा-

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर की जाएगी।

ये होंगी चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन मेरीट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो प्रत्येक ट्रेड के लिए तैयार की जाएगी। यह लिस्ट मैट्रिकुलेशन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। मैट्रिकुलेशन में कम से कम 50% कुल अंकों की आवश्यकता होगी, जो सभी विषयों के कुल अंकों को मिलाकर निकाली जाएगी, न कि सिर्फ विशिष्ट विषयों या विषयों के समूहों के आधार पर।

आवेदन शुल्क-

आवेदन शुल्क ₹100 है, जो SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों से नहीं लिया जाएगा।

शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, या E-Wallet के माध्यम से किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ-

आवेदन प्रारंभ: 28 नवंबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2024

 

ऐसे करें आवेदन-

  • उम्मीदवार को सबसे पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in या iroams.com/RRCSER24/ पर जाना होगा।
  • वहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र में सभी विवरण सही-सही भरें और अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अधिक जानकारी और आवेदन से संबंधित डिटेल के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

janjaagrukta.com