अनोखी चोरी! रिश्तेदार के घर से गहने उड़ाकर लिया Gold Loan, नौकरी की तलाश में महिला आई थी शिमला
शिमला में एक महिला ने अपने ही रिश्तेदार के घर से सोने के गहने चोरी कर गोल्ड लोन ले लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को हरियाणा के सोनीपत से हिरासत में लेकर शिमला लाया है।
शिमला, जनजागरुकता डेस्क। शिमला में एक महिला ने अपने ही रिश्तेदार के घर से सोने के गहने चोरी कर गोल्ड लोन ले लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को हरियाणा के सोनीपत से हिरासत में लेकर शिमला लाया है। हालांकि, उसके पास से गहने बरामद नहीं हुए हैं। महिला का दावा है कि उसने उन्हीं गहनों के बदले लोन लिया है। पुलिस अब इस दावे की जांच कर रही है।
नौकरी की तलाश में शिमला आई थी महिला
पिछले साल दिसंबर में सोनीपत निवासी एक महिला शिमला के पड़ैची क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर ठहरी थी। कुछ ही दिनों बाद घर से सोने के गहने गायब हो गए। इस पर पीड़ित कुसुमलता, निवासी पड़ेची, शिमला ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी महिला सोनिया, जो सोनीपत की रहने वाली है, नौकरी की तलाश में शिमला आई थी और उसी दौरान उनके घर में रुकी थी। अगले दिन जब अलमारी खोली गई, तो गहने गायब थे, जिससे शक सोनिया पर गया। सदर थाना के एसएचओ धर्मसेन नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
अन्य चोरी की घटनाएं भी आईं सामने
इसके अलावा, बरोटीवाला पुलिस थाना क्षेत्र में एक दुकान में चोरी का मामला भी सामने आया है। तीन नकाबपोश लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर नकदी उड़ा ली।
वहीं, मंडी में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की जब्त संपत्ति में सेंधमारी और चोरी के मामले में न्यायालय ने आरोपियों को बरी कर दिया। आरोप था कि कुछ लोगों ने जब्त संपत्ति में जबरन घुसकर घरेलू सामान चुरा लिया था। हालांकि, अदालत में सबूतों के अभाव में उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।janjaagrukta.com