Fraud: एम्स अस्पताल में नौकरी का झांसा देकर11 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, रायपुर (Raipur) में एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया हैं। यह घटना रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur) में एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया हैं। पीड़ित ने घटन की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को 2 आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है। पुजारी के बेटे प्रार्थी अजीत मिश्रा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जो कंचन विहार कॉलोनी स्थित गौरीशंकर मंदिर का पुजारी है। बताया गया कि, 10 सितंबर को मंदिर में आने-जाने के दौरान पुनम नेहाल और उसकी बेटी संजना नेहाल ठग से और पुजारी का मुलाकात मंदिर में हुई। इस दौरान ठग ने एम्स में काम करने और बड़े अधिकारियों से पहचान होने की बात कही। वहीं ठग ने नौकरी का लगाने का झांसा देकर कुल 11 लाख 16 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने घटन की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने 25 सितंबर बुधवार को 2 आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं।