आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए आवास का निर्माण, बसेंगी नक्सलियों की कॉलोनी
बताया जा रहा कि,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों, उनके स्वजन तथा समर्पण कर चुके नक्सलियों के सशस्त्र कैडर के सदस्यों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए मूलभूत सुविधायुक्त कॉलोनी बसाए जाने के प्रयास तर्ज किया गया हैं। बता दें कॉलोनी में आत्मसमर्पित नक्सलियों, उनके स्वजन तथा समर्पण कर चुके नक्सलियों के सशस्त्र कैडर के सदस्यों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास का निर्माण किया जाएगा।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि,10 हजार से ज्यादा समर्पित नक्सलियों के लिए सुरक्षा कैंपों के आसपास कॉलोनी बसाई जानी चाहिए। इस दौरान आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास बनाने के लिए मार्गदर्शी सिद्धांतों में विशेष छूट का आग्रह किया गया है। पीएम आवास के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जगनणना-2011 की सूची में नाम होना आवश्यक है।
बताया जा रहा कि, समर्पित नक्सली पूर्व में जीवन की मूलधारा में संलग्न नहीं थे। जिससे वे किसी भी सरकारी सर्वे व अन्य कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाते थे। जिसकी वजह से उनका नाम सूची में शामिल नहीं है। इस दौरान प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा समर्पित नक्सलियों की सूची कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की ओर से सत्यापित की जा चुकी है। वहीं योजना के विस्तार और क्रियान्वयन के लिए 16 नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आने वाले दिनों में सुरक्षा कैंपों को बढ़ाकर 52 किया जाना है।