मोबाइल का साइबर फ़्रॉड, 4 आरोपी गिरफ्तार, 206 नग मोबाइल बरामद
बताया गया कि, कोरिया पुलिस ने बड़े पैमाने में मोबाइल का साइबर फ़्रॉड करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 206 नग मोबाइल भी बरामद किया है। यह घटना पटना थाना क्षेत्र की हैं।
कोरिया, जनजागरुकता। कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र में कोरिया पुलिस ने बड़े पैमाने में मोबाइल का साइबर फ़्रॉड करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 206 नग मोबाइल भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया को मुखबीर से सूचना मिली कि, पश्चिम बंगाल से कुछ लोग कोरिया थाना क्षेत्र में ग्राम आंजोखुर्द की तरफ घूम रहे हैं। जो अपने पास बहुत अधिक संख्या में मोबाइल फोन रखे हुए हैं। वे लोगों से पुराने फोन की मांग करते हैं और घर का जरूरी सामान देते हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक को संदेह हुआ। जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी पटना को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया।
इस दौरान एसपी के निर्देश पर थाना पटना की टीम मौके पर पश्चिम बंगाल,आंजोखुर्द पंहुचकर 4 आरोपियों को धर दबोचा। साथ ही पास रखे बोरी को चेक किया गया, जिसमें से अलग-अलग कम्पनियों की एक बोरी मोबाइल फोन प्राप्त हुआ. सभी मोबाइल को गवाहों के समक्ष बरामद कर मोबाइल की गिनती की गई, जिसमें कुल 206 नग अलग-अलग कम्पनियों का मोबाइल बरामद किया गया। इस दौरान 206 नग मोबाइल जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई। वहीं बरामद मोबाइल के स्वामित्व के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया।
आरोपियों के नाम
- रियाजुल हक
- सेन्दु शेख
- फारुख शेख
- ईबादु रहमान