Crime: चलती कार में नशे में धुत युवकों की स्टंटबाजी , युवको को पड़ा महंगा..

रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे शराब के नशे में चलती कार की खिड़की से बाहर निकालकर 2 युवको द्वारा स्टंटबाजी करना महंगा पड़ा।

Crime: चलती कार में नशे में धुत युवकों की स्टंटबाजी ,  युवको को पड़ा महंगा..

भिलाई, जनजागरुकता। शराब के नशे में चलती कार की खिड़की से सिर बाहर निकालकर 2 युवको द्वारा स्टंटबाजी करना उस समय महंगा पड़ा जब सेंट्रल एवेन्यू पर कार चलाने वाले 2 युवकों का पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। दोनों के खिलाफ धारा 281 BNS 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि, रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे एक कार क्रमांक सीजी-10 एफए 4205 सेंट्रल एवेन्यू से गुजर रही थी। कार के दोनों विंडो खुले हुए थे और उनमें सवार दोनों युवक विंडो से सिर बाहर निकालकर स्टंटबाजी कर रहे थे। ग्लोब चौक के पास तैनात भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें देखा तो उनका पीछा किया और दोनों आरोपी को धर दबोचा। कार चालक का नाम राकेश कुमार साहू 27 निवासी राम नगर मुक्तिधाम तथा उसके साथ स्टंट करने युवक का नाम दिलीप भोगाड़े 26 निवासी गुरुनानक नगर हैं। पुलिस ने मारुति रिट्स कार क्रमांक CG 10 FA 4205 को भी जब्त कर लिया।

janjaagrukta.com