बॉलीवुड की फिल्मो पर डेडपूल एंड वॉल्वरिन पड़ी भारी

बता दें 2 अगस्त को रिलीज हुई अजय देवगन, सई मांजरेकर और तब्बू स्टारर कि फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर स्टारर की फिलम ‘उलझ’ दोनों ही फिल्मों पर मार्वल स्टूडियो की ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ भारी पड़ रही है.

बॉलीवुड की फिल्मो पर डेडपूल एंड वॉल्वरिन पड़ी भारी

जनजागरुकता एंटरटेनमेंट डेस्क।  शुक्रवार 2 अगस्त को रिलीज हुई अजय देवगन, सई मांजरेकर और तब्बू स्टारर कि फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर स्टारर की फिलम  ‘उलझ’ दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत हो रही है. दोनों ही फिल्मों पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ भारी पड़ गई। बता दें दोनों फिल्मे ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की उम्मीदों पर भी खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ओपनिंग डे पर ही अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी. वहीं दुसरे दिन भी कोई ख़ास कमाई नही हो पाई।

बता दें जाह्नवी कपूर की स्पाई थ्रिलर ‘उलझ’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ एवं  दूसरे दिन लगभग 1.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने दो दिन में महज 2.85 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म  ‘औरों में कहां दम था’  इस रोमांटिक मूवी ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपए एवं दूसरे दिन लगभग 2.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने दो दिन में लगभग 4 करोड़ रुपए कमाए.

बता दें इन दोनों फिल्मो पर मार्वल स्टूडियो की ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ भारी पड़ रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते फिल्म ने 89.9 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, 8वें दिन यानी शुक्रवार को भी फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह फिल्म ने भारत में कुल 102.81 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

janjaagrukta.com