केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग..

गुप्ता ने राष्ट्रपति सचिवालय से प्राप्त पत्र साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए इसे गृह सचिव के पास भेज दिया है। उन्होंने गृह सचिव से मामले पर तत्काल उचित कदम उठाने का आग्रह भी किया है।

केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की परेशानियां बढ़ सकती हैं। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ संविधान के कथित उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया ज्ञापन गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है।

गुप्ता ने राष्ट्रपति सचिवालय से प्राप्त पत्र साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए इसे गृह सचिव के पास भेज दिया है। उन्होंने गृह सचिव से मामले पर तत्काल उचित कदम उठाने का आग्रह भी किया है।

इस पत्र को विजेंदर गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर शेयर किया है , उन्होंने लिखा- दिल्ली में लगातार हो रहे संवैधानिक उल्लंघनों और शासन की विफलताओं के चलते मेरे साथ सभी भाजपा विधायकों ने 30 अगस्त 2024 को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मिलकर दिल्ली सरकार की नाकामियों का ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन का संज्ञान लेते हु राष्ट्रपति ने उचित कार्यवाही के लिये गृह सचिव,गृह मंत्रालय को भेज दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि, सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी आम आदमी पार्टी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

janjaagrukta.com