डीजल डलवाते लगी बस में आग, कंडक्टर, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना बची
कंडक्टर सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन यात्रियों को उतरने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वहीं जलती बस को पेट्रोल पंप से दूर ले जाकर छोड़ा गया।
इंदौर, जनजागरुकता डेस्क। यात्रियों से भरी हरदा-इंदौर बस में डीजल डलवाने के दौरान अचानक बस के टैंक में आग लग गई। टैंक के पास खड़ा बस का ड्राइवर भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। घटना के तत्काल बाद ड्राइवर वहां से भागा, तो जान बच गई।
इधर बस का कंडक्टर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन बस में बैठे यात्रियों को उतरने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वहीं जलती बस को पेट्रोल पंप से कई कदम दूर ले जाकर छोड़ा और स्वयं बस से उतर कर भागा।
इस दौरान बस का कंडक्टर भी झुलस गया, पर बस पूरी तरह जल गया। आग की चपेट में आने वाले बस कंडक्टर रामकृष्ण और बस ड्राइवर कपिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह बस हरदा से आकर इंदौर के पेट्रोल पंप में डीजल डलवा रही थी तभी यह हादसा हो गया। लेकिन कंडक्टर की सूझबूझ ने इंदौर पेट्रोल पंप में होने वाली बड़ी घटना से बचा लिया गया।