जिला ओलंपिक खेल महोत्सवः थ्रोबॉल खिलाड़ियों का खेल कौशल के आधार पर चयन
खिलाड़ियों के चयन के लिए मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद रोड, भिलाई में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।
भिलाई, जनजागरुकता। दुर्ग जिला ओलंपिक संघ ने 7 से 14 नवंबर तक 7 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर-4, भिलाई में होने वाले थ्रो बॉल खेल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें चयनित की गई हैं।
खिलाड़ियों के चयन के लिए मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद रोड, भिलाई में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। टीम में अपनी जगह बनाने के लिए मनसा शिक्षा महाविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के थ्रो बॉल खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ट्रायल के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के डायरेक्टर संजीव सक्सेना, प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना, थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी काउंसिल के चेयरमैन श्रीकांत दासगुप्ता उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी असिस्टेंट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग टिकेश्वर साहू के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड, एमएड, पॉलीटेक्निक, आईटीआई के छात्र-छात्राएं, शिक्षक बड़ी संख्या में भागीदारी दी।
महाविद्यालय के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. पुष्पा शर्मा, पूनम साहू, सुषमा कोले, नमिता गौराहा, नम्रता पांडे, ममता पाटले, रजनी पगार, रेखा लवातरे, जयति साहू, संगीता जोशी, प्रीति मिश्रा, पुष्पिता दासगुप्ता, सपना चौरसिया, रुचि तिवारी, मौसमी ठाकुर, अर्जुन लाल, प्रीति साव, सुदिप्ता नंदी आदि स्टॉफ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
janjaagrukta.com