नशा और गुस्सा दोनों खराब... नशे में भाई बरबाद था तो गुस्से में भाई बन गया भाई का कातिल
लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने 9 सितंबर को तहकीकात की तो मृतक महावीर बंजारे का छोटे भाई बालकदास बंजारे ही कातिल निकला।
रायपुर, जनजागरूकता। बड़ा भाई शराब का आदी था। नशे में वह पूरे परिवार से मारपीट करता था। एक दिन छोटे भाई से रहा न गया और इसी तरह के विवाद के बाद रात में सोते समय उसने गुस्से में सील-बट्टे से बड़े भाई पर इतने वार किए कि वह मौके पर ढेर हो गया। आरोपी ने इसके बाद आदतन अपराधी की तरह साक्ष्य भी छिपाए और मां-बाप तक को नहीं बताया कि उसने भाई की हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना का है। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने 9 सितंबर को तहकीकात की तो मृतक महावीर बंजारे का छोटे भाई बालकदास बंजारे ही कातिल निकला। मृतक महावीर बंजारे नशे का आदी था। इससे तंग आकर कुछ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है। मृतक की 11 साल की बेटी भी है। मृतक का छोटा भाई बालकदास बंजारे की पत्नी, बच्चे, माता-पिता सब महावीर के नशे में विवाद व मारपीट करने से परेशान थे। 7 सितंबर को भी ऐसा ही हुआ।
हत्या के बाद पत्नी को मायके भी छोड़ा
थाना प्रभारी खरोरा ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि 7 सितंबर को विवाद वाले दिन आरोपी बालकदास ने सबके सो जाने पर अपने भाई महावीर की सील-बट्टे से मारकर हत्या कर दी। भाई के नशे पर उसका गुस्सा बेकाबू था। इसके बाद कमरे को धोकर शव को पहले खेत में गाड़ दिया। 8 की सुबह वह अपनी पत्नी को यह कहकर मायके छोड़ आया कि भाई का मामला सुलझाकर अपन दोनों साथ ही सुकून से रहेंगे।
खेत में गड़े शव को निकालकर पैरावट में छिपाया
ससुराल से वापस आकर 8 सितंबर की रात 11.30 बजे आरोपी खेत में गड़े शव को निकालकर घर के पैरावट में छिपा दिया। इसके बाद बदबू आने पर शव को घर से 20 मीटर दूर फेंक दिया। 9 की सुबह जब अज्ञात शव की सड़ांध की सूचना पुलिस को मिली तो तहकीकात में पहले तो आरोपी घुमाता रहा पर जल्दी ही टूट गया और सारी कहानी उगल दी। शव 3 दिन पुराना हो गया था इसलिए सड़ भी गया था।