एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण मरीज को खाट पर रखकर अस्पताल पहुंचाया..
इस घटना पर विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो बाकी इलाकों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
मनेन्द्रगढ़, जनजागरुकता। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) के विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ (Manendragarh) में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की एक और तस्वीर सामने आई है। छिपछिपी इलाके में एक महिला मरीज को खाट पर लिटाकर पिकअप वाहन से अस्पताल लाया गया। इस तरह की घटना इस क्षेत्र में नई नहीं है। इससे पहले नेवारीबहरा इलाके से भी इसी तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
बता दे कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन समय पर एम्बुलेंस न मिलने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को खाट पर मरीजों को लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। दशमत बाई नामक महिला का पैर गांव की नदी में बैलों की लड़ाई के दौरान फ्रैक्चर हो गया। परिजनों ने 108 पर संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि गाड़ी बैकुंठपुर में है और तत्काल नहीं आ सकती। एम्बुलेंस न मिलने के कारण, परिजनों को पहले नदी से महिला को खाट पर लाकर घर तक लाना पड़ा, फिर खाट को पिकअप में रखकर 20 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि वहां कोई वार्ड बॉय मौजूद नहीं था। परिजनों को खुद ही खाट को अंदर ले जाना पड़ा, तब जाकर महिला का इलाज शुरू हो सका।
इस घटना पर विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो बाकी इलाकों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। उन्होंने सरकार से प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की मांग की।
मरीज का खाट पर लाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर भी कटाक्ष किया और लिखा, "दिया तले अंधेरा। जब स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में एम्बुलेंस की जगह मरीजों को खाट पर लाया जा रहा है, तो पूरे प्रदेश की स्थिति समझना आसान है।"