Crime: दशहरा उत्सव के दौरान 2 पक्षों में जमकर मारपीट, 2 घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि, जिले के ह्रदयस्थल कहे जाने वाले गार्डन चौक में दशहरा उत्सव के बाद 2 पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया हैं। घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Crime: दशहरा उत्सव के दौरान 2 पक्षों में जमकर मारपीट, 2 घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार
"During Dussehra festival, two parties fought fiercely, 2 injured, 2 accused arrested."

बलौदाबाजार, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) जिले के ह्रदयस्थल कहे जाने वाले गार्डन चौक में दशहरा उत्सव के बाद 2 पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया हैं। घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। रविवार को गार्डन चौक में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। अझन गार्डन चौक पर दुर्गा पंडाल के पास 2 पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया हैं। बता दें डिगेश ध्रुव (Digesh Dhruv) के साथ टेक राम ध्रुव (tek raam dhruv )और दीपक यादव (Deepak Yadav) मारपीट कर रहे थे, तभी सुशांत पांडेय वहां पहुंचा और झगड़ा छुड़ाने लगा। इस चाकूबाजी में सुशांत पांडे  (Sushant Pandey) को गंभीर चोट आई। वहीं डिगेश ध्रुव भी घायल हो गया। जिसके बाद पीड़ित सुशांत पांडे  (Sushant Pandey) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चाकूबाजी करने पर टेक राम ध्रुव और दीपक यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। 

साथ ही जिले में इन दिनों लगातार चाकु बाजी की घटना बढ़ रही है और युवा वर्ग  जहाँ एक ओर नशे की प्रवृत्ति में लिप्त है वही उनके अंदर क्रोध ज्यादा उत्पन्न हो रहा है युवाओं को आसानी से आनलाईन ये औजार उपलब्ध हो रहे हैं। जिस पर भी पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शिकंजा कसना प्रारंभ किया है और सप्लाई करने वाले कंपनियों को नोटिस भी देने की बात सामने आई है।  हालांकि इस दौरान कोतवाली थाने में बहुत देर तक हंगामा होता रहा।

janjaagrukta.com