Crime : मरीज बनकर आए बदमाश ने डॉक्टर को मारी गोली..

दिल्ली (New Delhi) के जैतपुर (Jaitpur) इलाके में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल के भीतर घुसकर डॉक्टर की हत्या कर (Delhi Doctor Murder) दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Crime : मरीज बनकर आए बदमाश ने डॉक्टर को मारी गोली..
Crime: The miscreant who came posing as a patient shot the doctor.

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (New Delhi)  के जैतपुर (Jaitpur)  इलाके में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल के भीतर घुसकर डॉक्टर की हत्या कर (Delhi Doctor Murder) दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर को गोली मारने की वारदात दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. वह कालिंदी कुंज थाना इलाके में स्थित नीमा अस्पताल में मरीजों को देख रहे थे. अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक, दो लड़के अस्पताल आए थे. एक को चोट लगी हुई थी. उसकी ड्रेसिंग की गई. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भी दिखाना है. जब वह डॉक्टर जावेद के केबिन में पहुंचे तो उन्होंने उन्हें गोली मार दीम और आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुची। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

janjaagrukta.com