Earthquake : Chhattisgarh में आया भूकंप, लोगों में दहशत..
भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलुगु जिले में बताया जा रहा है। झटके लगभग 7 सेकंड तक महसूस किए गए, और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar division) में आज सुबह करीब 7:28 बजे तेज भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप (earthquake) का प्रभाव बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में देखा गया, जिसमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और जगदलपुर शामिल हैं। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलुगु जिले में बताया जा रहा है। झटके लगभग 7 सेकंड तक महसूस किए गए, और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई।
भूकंप (earthquake) के कारण लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।