बेमौसम बारिश की वजह से भीगा रावण का पुतला, झुक गया सिर..

रावण का पुतला बारिश में भीगने के कारण उसका सिर का एक तरफ झुक गया है। अन्य स्थानों पर समिति के सदस्य रावण को बचाने की कोशिश में जुट गए है।

बेमौसम बारिश की वजह से भीगा रावण का पुतला, झुक गया सिर..
"Ravanas effigy got wet due to unseasonal rain, head bowed."

इंदौर, जनजागरूकता डेस्क। इंदौर(Indore) में दशहरा मैदान में खड़ा रावण का पुतला क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे रावण दहन उत्सव समिति की परेशानी बेमौसम बरसे बादलों की वजह से बढ़ गयी है। रावण का पुतला बारिश में भीगने के कारण उसका सिर का एक तरफ झुक गया है। अन्य स्थानों पर समिति के सदस्य रावण को बचाने की कोशिश में जुट गए है। 

बताया है कि, इंदौर(Indore) में आज भी बारिश की संभावना के चलते पॉलीथिन से रावण को ढंककर रखा गया है। इस वर्ष इंदौर(Indore) में 111 फीट का रावण बनाया गया है। एकता सहयोग समिति के अध्यक्ष कपिल तिवारी और लव मीणा(Kapil Tiwari and Luv Meena) ने बताया कि उषागंज छावनी का रावण तेज बारिश में भी अडिग होकर खड़ा रहा। रावण के पुतले को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि उस पुतले को वाटरप्रूफ रावण बनाया है। वही निपानिया रावण दहण उत्सव समिति के विजय अग्रवाल(Vijay Aggarwal) ने बताया कि बारिश से 31 फीट का रावण गीला हो गया है। उसे अब दोबारा बनाया जाएगा।janjaagrukta.com