Election : 11 पदों के लिए कोर्ट परिसर में होगी वोटिंग, मतगणना कल

संघ में पंजीकृत 2,368 अधिवक्ता मतदान में शामिल होंगे।

Election : 11 पदों के लिए कोर्ट परिसर में होगी वोटिंग, मतगणना कल

रायपुर, जनजागरुकता। रायपुर अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के लिए कोर्ट परिसर में मतदान होगा। चुनाव मैदान में उतरे 56 अधिवक्ता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को मतगणना के बाद होगा। संघ में पंजीकृत 2,368 अधिवक्ता मतदान में शामिल होंगे। मतदान करने का समय शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। मतदान के बाद शनिवार को विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर निर्वाचन अधिकारी सभी को प्रमाणपत्र देंगे।

निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल 2 साल का रहेगा। इस बार नए चेहरों के साथ ही पुराने और संघ के अलग-अलग पदों पर रह चुके अधिवक्ता भी चुनाव मैदान में हैं। लिहाजा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह है।

गुरुवार को कोर्ट परिसर में सभी पदों के प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी रहा। वहीं रात में भी मतदाताओं के घर-घर जाकर प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव मैदान में उतरे संघ के पदाधिकारी रह चुके कुछ वरिष्ठ अधिवक्ता इस बार भी जीत के दावे कर रहे हैं।

janjaagrukta.com