तकनीकी खराबी के कारण Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग..
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जो दुबई से आ रही थी, शुक्रवार को केरल के करीपुर एयरपोर्ट पर सावधानीपूर्वक उतारी गई। पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का संदेह हुआ, जिसके चलते यह कदम उठाया गया।
जनजागरुकता डेस्क। एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस की फ्लाइट, जो दुबई (Dubai) से आ रही थी, शुक्रवार को केरल के करीपुर एयरपोर्ट पर सावधानीपूर्वक उतारी गई। पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का संदेह हुआ, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। करीपुर जाने वाली फ्लाइट IX344 सुबह करीब 8:30 बजे एयरपोर्ट पर उतरी। एयरपोर्ट पर आपात स्थिति घोषित की गई थी। विमान में 182 लोग सवार थे, जिनमें छह क्रू मेंबर भी शामिल थे। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और बाद में आपात स्थिति हटा ली गई।
पिछले साल अक्टूबर में त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आई थी। तब विमान को एयरपोर्ट पर लैंडिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा था, और करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। अंततः सुरक्षित लैंडिंग संभव हो पाई थी।