UP Accident : कार ने टेंपो में मारी टक्कर 5 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर..

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) जिले में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

UP Accident : कार ने टेंपो में मारी टक्कर 5 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर..
UP Accident: Car collides with tempo, 5 dead, 6 in critical condition

जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) जिले में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास हाईवे पर एक जायलो कार ने यात्रियों से भरे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन हाईवे के किनारे खाई में जा गिरे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इकौना थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दूबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बाहर निकाले गए लोगों में से पांच की मौत हो चुकी थी, जबकि छह घायल थे। घायलों को चार एंबुलेंस की मदद से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई है। मृतकों में कुछ लोग श्रावस्ती और कुछ बस्ती जिले के बताए जा रहे हैं।

janjaagrukta.com