बस्तर जिले के एक अस्पताल में लगी आग, लाखों का सामान जला
फिलहाल आग कैसी लगी, जांच का विषय है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
![बस्तर जिले के एक अस्पताल में लगी आग, लाखों का सामान जला](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202309/image_750x_6512ea496a6b3.jpg)
जगदलपुर, जनजागरुकता। बस्तर जिले के एक अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के अन्दर चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। अस्पताल प्रबंधन ने वहां मौजूद लोगों को सबसे पहले बाहर निकाला और तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाया। इसके लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
खबर के मुताबिक अस्पताल में लगी इस आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बचते नजर आए। फिलहाल आग कैसी लगीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह जांच का विषय है। जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली हैं।