Fire : रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, 200 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक..

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं, कई लोगों ने आरोप लगाया कि पार्किंग क्षेत्र में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण आग ने इतना बड़ा रूप ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

Fire : रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, 200 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक..
Fire: Massive fire at the railway station, more than 200 vehicles burnt to ashes

जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) स्थित कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt Railway Station) की बाइक पार्किंग में बीती रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और जीआरपी व आरपीएफ के जवान आग बुझाने में जुट गए। कई कर्मचारियों ने अपनी बाइक बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से फैल गईं कि कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में पार्किंग क्षेत्र में भयानक आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में पुलिस अधिकारियों को पानी की पाइप से आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। हालांकि, आग पर काबू पाने तक 200 से अधिक दोपहिया वाहन पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं, कई लोगों ने आरोप लगाया कि पार्किंग क्षेत्र में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण आग ने इतना बड़ा रूप ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि यह पार्किंग कैंट रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के लिए थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि कुछ साइकिलें भी आग की चपेट में आ गईं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जले हुए अधिकांश वाहन रेलवे कर्मचारियों के थे। आग बुझाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

janjaagrukta.com