Fraud: मंदिर दर्शन कराने के नाम पर सोने-चांदी की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि, अज्ञात बाइक सवार बदमाश द्वारा महिला से गले का चैन, अंगूठी व अन्य सामान ठगी करने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी इस्लाम मोहम्मद को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया हैं।

Fraud: मंदिर दर्शन कराने के नाम पर सोने-चांदी की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, जनजागरूकता। जगदलपुर में अज्ञात बाइक सवार बदमाश द्वारा महिला से गले का चैन, अंगूठी व अन्य सामान ठगी करने का मामला सामने आया हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया हैं।

थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह ने बताया कि, पीड़िता चंदा जैन ने ठगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। बताया गया कि, 29 जून 2024 की सुबह पूजा करके वापस पैदल घर आ रही थी। तभी संजय मार्केट के पास 2 अज्ञात बदमाशो ने भगवान दर्शन कराने के नाम पर गहने सोने की चैन, अंगूठी और कान का झुमका व कनौटी लेकर फरार हो गए,  जिसकी कीमत 94 हजार रुपये हैं। पीड़िता चंदा जैन ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इस्लाम मोहम्मद को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया हैं।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि,अपने सहयोगी एजाज, फरमान और खालिक के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक बुजुर्ग महिला को से ठगी करने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं। 

janjaagrukta.com