सरकारी दावों की पोल, अजमेर के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज घर से लाते हैं पंखा

40 डिग्री सेंटिग्रेट में पंखा, कूलर खराब, पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। मरीजों के परिजन घर से पंखा लाने के लिए मजबूर हैं।

सरकारी दावों की पोल, अजमेर के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज घर से लाते हैं पंखा

अजमेर, जनजागरुकता डेस्क। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हर वार्डों में अव्यवस्था का आलम है। 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी से अस्पताल में भर्ती मरीज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। यहां के वार्डों में न कूलर चल रहे हैं और न पंखे। मरीजों को इलाज के दौरान अपने घर से कूलर या पंखा लेकर आना पड़ रहा है। यहां इससे बड़ा दुर्भाग्य उस मरीज के लिए और कुछ नहीं हो सकता है। 

सरकारी दावों की खुली पोल 

एक तरफ सरकार मरीज और परिजनों को व्यापक सुविधाएं देने का दावा कर रही है। वहीं सबसे बड़े अस्पताल के इन दावों की पोल खुलती हुई स्पष्ट नजर आ रही है। वार्डों में लगे पंखे या तो बहुत दूर हैं या तेज नहीं चल रहे हैं। मुख्य वार्डों में लगे एसी भी बंद पड़े हुए हैं। 

इश्यू किए गए अधिकांश कूलर अभी तक स्टाेर रुम में 

यहां मजबूरी में मरीजों के परिजन घर से पंखा लाते हैं। वातानुकूलित उपकरणाें की सफाई नहीं हाेने के कारण कई उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। वार्डों के लिए इश्यू किए गए अधिकांश कूलर अभी तक स्टाेर रुम से बाहर निकल ही नहीं पाए हैं।

गेस्ट्राे वार्ड के बाहर लगा कूलर बंद

दूसरी मंजिल पर गेस्ट्राे वार्ड के बाहर लगा कूलर बंद पड़ा है। ओपीडी पर्ची काउंटर के बाहर लगा वॉटर कूलर बंद है। मरीजों के परिजन पानी के लिए अस्पताल के बाहर इधर-उधर भटक रहे हैं। जेएलएन अस्पताल में आपातकालीन यूनिट के अलावा कहीं पर भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। janjaagrukta.com