मलेरिया का कहर: मेडिकल कॉलेज में 3 मासूम बच्चों की मौत

बता दें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया।

मलेरिया का कहर: मेडिकल कॉलेज में 3 मासूम बच्चों की मौत
3 मासूम बच्चों की मौत ..

जगदलपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के जगदलपुर (Jagdalpur) जिले में मलेरिया का कहर लगातार जारी हैं। बता दें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में आय दिन मलेरिया के मरीजो भर्ती हो रही हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे में मलेरिया के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 बच्चे की और एक बच्चे की ठंड की वजह से मौत हो गई। इस घटना से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। साथ ही मेडिकल सह प्रभारी अधीक्षक डॉ. ध्रुव ने इसकी जानकारी दी हैं। 

बताया जा रहा कि, बीजापुर और दंतेवाड़ा से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में बेहद गंभीर स्थिति में 2 बच्चे मलेरिया से पीड़ित सहित 3 बच्चों को भर्ती कराया गया था। वहीं सभी को वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था। इनकी जिंदगी बचाने का हर संभव प्रयास किया गया। लेकिन इस बीच पिछले 24 घंटे में रविवार की रात मलेरिया के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 बच्चे की और एक बच्चे की ठंड की वजह से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। एक बच्चे की उम्र महज 2 महीने की थी, तो वहीं दूसरी 4 साल और तीसरी बच्ची 1 साल की थी। साथ ही मेडिकल सह प्रभारी अधीक्षक डॉ. ध्रुव ने इसकी जानकारी दी हैं।  

janjaagrukta.com