राज्यपाल श्री हरिचंदन और सीएम बघेल ने ईद-उल-फितर पर दी बधाई

ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा।

राज्यपाल श्री हरिचंदन और सीएम बघेल ने ईद-उल-फितर पर दी बधाई

 

रायपुर, जनजागरुकता। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है।

राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा।

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ’ईद-उल-फितर’ की मुबारकबाद दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ की है। ईद की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ईद आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन का त्यौहार है। रमजान का पाक महीना पूरा होने के अगले दिन ईद का त्यौहार सभी मिलजुलकर धूमधाम से मनाते हैं। यह त्यौहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है।

janjaagrukta.com