स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल..
बताया गया कि, हाईवे में तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद सड़क पर खून से लथपथ पड़े, घायल युवक को स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल ने अस्पताल पहुंचाया।
कोरबा, जनजागरूकता। कोरबा जिले के हाईवे में तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे मे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल का काफिला गुजर रहा था। मंत्री ने काफिला रूकवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना एनएच मुख्य मार्ग पाली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास की है। लेकिन इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, मृतक राम अवतार जगत पोलमी का रहने वाला था। वह पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लिपिक के पद पर काम करता था। सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं पाली पुलिस ने फरार कार चालक को टोल नाका के पास पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।