आम जनता के लिए नि:शुल्‍क थैला सिलवाने की सुविधा..

प्‍लास्टिक की थैली के स्‍थान पर कपड़े के थैले को प्रो‍त्‍साहित करने के उद्देश्‍य से आम जनता के लिए बैरन बाजार पोस्‍ट ऑफिस, रायपुर में नि:शुल्‍क थैला सिलवाने की सुविधा उपलब्‍ध करायी गयी है ।

आम जनता के लिए नि:शुल्‍क थैला सिलवाने की सुविधा..
Free bag stitching facility for the general public.

रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के रायपुर डाक संभाग द्वारा स्‍वच्‍छता से श्रेष्‍ठ सेवा 2024 के तहत प्‍लास्टिक की थैली के स्‍थान पर कपड़े के थैले को प्रो‍त्‍साहित करने के उद्देश्‍य से आम जनता के लिए बैरन बाजार पोस्‍ट ऑफिस (Baron Bazaar Post Office), रायपुर में नि:शुल्‍क थैला सिलवाने की सुविधा उपलब्‍ध करायी गयी है । 

बैरन बाजार पोस्‍ट ऑफिस, रायपुर के प्रांगण में 26 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर, 2024 तक सुबह 10 से शाम 05 बजे तक कोई भी जन-सामान्‍य पुराने कपड़े लाकर, अधिकतम 02 थैले सिलवा सकते हैं । 

इस सेवा का उद्घाटन रायपुर डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक हरीश कुमार महावर और उपअधीक्षक सौरभ कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा किया गया । 

janjaagrukta.com