Hema Malini Birthday: Hema Malini का आज 76वां जन्मदिन..
इस मशहूर एक्ट्रेस का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था.
जनजागरुकता डेस्क। आज बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini ) का 76वां जन्मदिन है। हेमा (Hema Malini ) भारतीय अभिनेत्री होने के साथ ही लेखिका, फिल्म निर्देशक, नृत्यांगना और राजनेता हैं। हेमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से की थी। हेमा 'ड्रीमगर्ल' नाम से प्रसिद्ध हैं। 1981 में हेमा ने अभिनेता धर्मेन्द्र से विवाह किया था।
इस मशहूर एक्ट्रेस (Hema Malini ) का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था. हेमा का असली नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती था. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने नाम से चक्रवर्ती सरनेम हटा लिया. लेकिन, उनकी इस सफलता का सफर आसान नहीं रहा. बचपन में वह कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखती थीं, बल्कि अपनी मां जयलक्ष्मी के कहने पर इस फील्ड में आईं. हेमा दो भाइयों की इकलौती बहन थीं.
सपनों के सौदागर' से हुआ बॉलीवुड डेब्यू
हेमा मालिनी (Hema Malini ) का करियर तमिल फिल्मों में शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था. कई शोज में इस बारे में एक्ट्रेस (Hema Malini ) ने बात भी की है. धक्का पहुंचा, बुरा लगा लेकिन हार नहीं मानी और तब जाकर हिंदी फिल्म में एक ब्रेक मिला. 1969 में 'सपनों के सौदागर' में राज कपूर के अपोजिट काम किया. पतली दुबली हेमा को पसंद किया जाने लगा. 1970 में हेमा मालिनी (Hema Malini ) की तीन बड़ी फिल्में- 'तुम हसीन मैं जवान', 'अभिनेत्री' और 'जॉनी मेरा नाम' रिलीज हुईं. तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं.
हेमा (Hema Malini ) ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से आधे से ज्यादा हिट रही हैं. धर्मेंद्र के साथ उनकी 40 फिल्में हिट रही हैं. उन्हें “सीता-गीता” और “शोले” में निभाए बंसती के किरदार के लिए आज भी लोग याद करते हैं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल बना दिया.
सीता और गीता (1972)
सीता और गीता हेमा मालिनी (Hema Malini ) के करियर की सबसे फेमस और सफल फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने सीता और गीता का डबल रोल निभाया था जो उनके करियर की प्रोमिसिंग भूमिका थी। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी और इसकी यूनीक कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म से हेमा (Hema Malini ) को बतौर लीड एक्ट्रेस बड़ी सफलता मिली थी।
ड्रीम गर्ल (1977)
ये वो फिल्म है जिसने हेमा मालिनी (Hema Malini ) को उनका आइकॉनिक टाइटल "ड्रीम गर्ल" का टैग दिया। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग की लोगों ने खूब प्रशंसा की थी। कहानी एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस की है जो बाद में सुपरस्टार बनने का स्टारडम देखती है। फिल्म का गाना किसी शायर की 'गज़ल ड्रीम गर्ल...', जिसे किशोर कुमार ने गाया था, आज भी उनके जश्न के रूप में गाया जाता है।