Kangana को अब भी नहीं मिली राहत, बॉम्बे HC ने CBFC पर छोड़ा फैसला..
कोर्ट ने सीबीएफसी को निर्देश दिया है कि वह 25 सितंबर तक इस पर निर्णय ले कि फिल्म को सर्टिफिकेट देना है या नहीं।
जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म "इमरजेंसी" (Emergency) की रिलीज पर अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है। आज बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जहां अदालत ने फैसला केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर छोड़ दिया। कोर्ट ने CBFC को निर्देश दिया है कि वह 25 सितंबर तक इस पर निर्णय ले कि फिल्म को सर्टिफिकेट देना है या नहीं।
Kangana की यह फिल्म काफी समय से विवादों में है। इंदिरा गांधी सरकार के दौरान देश में लागू की गई इमरजेंसी पर आधारित इस फिल्म की रिलीज अब तक नहीं हो पाई है। फिल्म की रिलीज से चार दिन पहले उस पर रोक लगाई गई थी। कंगना और फिल्म निर्माताओं ने CBFC पर फिल्म के सर्टिफिकेशन को लेकर मनमानी करने का आरोप लगाया था।