रैगिंग शारीरिक और मानसिक दोनों पर असर डालता है- प्राचार्य डॉ. गजपाल
शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में एन्टी रैगिंग विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से एन्टी रैगिंग का संदेश दिया गया।
रायपुर, जनजागरुकता। नगर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में एन्टी रैगिंग विषय पर स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में नवप्रवेशित छात्राओं को एन्टी रैगिंग से संबंधित जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रैगिंग अपराध की श्रेणी में आता है
रैगिंग अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस कार्य में संलिप्त होने पर कानून में दंड का प्रावधान उल्लेखित है। रैगिंग शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकृति की होती है जिसका प्रभाव छात्र के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, वह रैगिंग के कारण अवसाद, भय, अनिद्रा जैसे रोगों से ग्रस्त हो जाते है और यह उनके अध्ययन एवं करियर में बाधा उत्पन्न करती है। बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।होस्टल अधीक्षक डॉ. प्रीति शर्मा, सह अधीक्षक डॉ. सरिता दुबे एवं डॉ. अलका तिवारी के निर्देशन में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। होस्टल की छात्राओं ने इस विषय में विविध पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से एन्टी रैगिंग का संदेश दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में लीसा साहू प्रथम
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लीसा साहू को मिला। द्वितीय प्राची साहू एवं तृतीय स्थान पूजा पटेल ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृजन ठाकुर, द्वितीय स्थान कंचन एवं तृतीय स्थान तारिणी एवं हेमाद्रि प्रधान ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. वैभव आचार्य, डॉ. अनिता दीक्षित एवं मंजू कोचे रहीं।