IND vs NED : बीसीसीआई हुआ नाराज, मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा

विश्व स्तरीय खेल में हैरान करने वाली वजह सामने आई, नास्ता ठंडा मिला तो लंच का भी बहिष्कार कर दिया।

IND vs NED : बीसीसीआई हुआ नाराज, मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा

सिडनी, जनजागरुकता खेल डेस्क। सिडनी में टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया है। वे यहां की व्यवस्था से खासे नाराज हैं। इस वजह से लंच का भी बहिष्कार कर दिया।

बता दें कि सिडनी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट का जारी है। जहां भारतीय टीम ने पहले रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल कर जबरदस्त शुरुआत की है। 

जानकारी अनुसार भारतीय टीम सिडनी में आयोजकों द्वारा किए गए आयोजन से नाखुश हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) से लगभग 42 किलोमीटर दूर रह रही है। इसे दूरी का मामला कहें या नहीं, लेकिन टीम ने बुधवार को अभ्यास सत्र करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, मंगलवार को टीम एससीजी में उन्हें दिए जाने वाले लंच से भी काफी नाराज थी।

टीम इंडिया गुरुवार से नीदरलैंड के खिलाफ मैच के लिए सिडनी में हैं। मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खराब इंतजाम के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी बौखला गए। 

बता दें कि, मंगलवार को ऑप्शनल अभ्यास सत्र था, लेकिन अधिकतर प्लेयर्स इस सत्र में शामिल हुए और नेट के बाद ग्राउंड पर अभ्यास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब प्लेयर्स अभ्यास करके लौटे तो उन्होंने उस लंच का बहिष्कार किया जो उन्हें दिया गया।

उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इससे सम्बंधित अधिकारियों से अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। ड्रेसिंग रूम में मेन्यू के तहत फल, सैंडविच जो रखा था वो खिलाड़ियों को पसंद नहीं था और वो ठंडा भी था, यानी अच्छा नहीं था, वहीं अब यह दिलचस्प होगा अगर बीसीसीआई कोई कदम उठाता है और आगामी ट्रेनिंग सत्रों के लिए गर्म भारतीय भोजन की व्यवस्था करता है।

वहीं बात करें मंगलवार को वैकल्पिक सत्र में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और दीपक हुड्डा ने सहयोगी स्टाफ के साथ भाग लिया। अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया।

janjaagrukta.com