आईपीएल : छत्तीसगढ़ के 2 खिलाड़ियों को सीएसके ए ने खरीदा

हरप्रीत को किंग्स इलेवन पंजाब ने 40 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में खरीदा है।

आईपीएल : छत्तीसगढ़ के 2 खिलाड़ियों को सीएसके ए ने खरीदा

रायपुर, जनजागरुकता। कोच्चि में चल रहे आईपीएल मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दे रहा है। बोलियां करोड़ों में लगाई जा रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और आलराउंडर अजय मंडल को आीपीएल के 16वें सीजन में जगह मिली है। ये IPL 2023 में जलवा बिखेरेंगे।

हरप्रीत को किंग्स इलेवन पंजाब ने 40 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में खरीदा है। बता दें कि हरप्रीत इसके पहले पुणे पारियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मध्य प्रदेश से चुने गए थे। अजय मंडल पहली बार दमखम दिखाएंगे। दोनों खिलाड़ियों का चयन मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे में प्रदर्शन के दम पर आक्शन क्वालीफाइ किया।

9 खिलाड़ी हुए थे शार्टलिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए शार्टलिस्ट भारतीय खिलाड़ियाें में पहली बार छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए थे। इसमें 19 वर्षीय आयुष पांडेय, रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, शशांक सिंह, अमनदीप खरे, अजय मंडल, शुभम सिंह, शुभम अग्रवाल, रवि किरण, सुमित रुईकर के नाम आईपीएल नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए थे। बता दें कि प्रदेश के रणजी और अंडर-25 आयु वर्ग के 30 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए बीसीसीआई में फार्म भरे थे, जिसमें से बीसीसीआई ने 9 को शार्टलिस्ट किया गया था।

आइपीएल में खेल चुके शशांक सिंह

बता दें कि प्रदेश में शशांक सिंह आईपीएल 2022 में खेल चुके हैं। गुजरात टाइटंस और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में छक्के की हैट्रिक लगाई थी। आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेलते हुए शशांक सिंह ने 20वें ओवर में गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन की आखिरी 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े। शशांक ने छह गेंदों पर 25 रन बनाए थे।

रणजी ट्राफी में छत्तीसगढ़ की एकतरफा जीत

बता दें कि रणजी ट्राफी के खेले जा रहे मुकाबले में अजय मंडल के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने सर्विसेज पर एकतरफा जीत दर्ज की है। मैच के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ ने सर्विसेज को 10 विकेट से हरा दिया। अजय ने पहली पारी में शतक जड़ा तो वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। आलराउंडर अजय मंडल ने पहली पारी में 114 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। दोनों पारियों में अजय मंडल ने विकेट चटकाए।  janjaagrukta.com