मंदिर, झील-झरने, पहाड़, समुद्र जैसी जगहों में घुमने के लिए IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज..

आईआरसीटीसी ने हाल ही में दक्षिण दर्शन के लिए एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है।

मंदिर, झील-झरने, पहाड़, समुद्र जैसी जगहों में घुमने के लिए IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज..

जनजागरुकता, यात्रा डेस्क। आईआरसीटीसी ने हाल ही में दक्षिण दर्शन के लिए एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इसमें दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक सब शामिल है। ये भारत का वो हिस्सा है, जहां कला संस्कृति की एक अद्भुत छवि नजर आती है। दक्षिण भारत में न सिर्फ मंदिर, बल्कि झील, झरने, पहाड़, समुद्र जैसी कई सारी खूबसूरत जगह हैं।

पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस नए और शानदार पैकेज का नाम DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG25) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसमें आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करेंगे। इस पैकेज में आप पूरे 10 दिन और 9 रात के लिए साउथ इंडिया में रहेंगे और घूमेंगे।

कहां-कहां घूमेंगे आप?

IRCTC के इस शानदार ट्रेन टूर पैकेज के जरिए आप तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम घूमेंगे। यहां आपको अलग-अलग मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।

किराया

आप अगर आईआरसीटीसी के दक्षिण टूर पैकेज को लेते हैं तो आपको इसके लिए ट्रेन की सीट के क्लास के हिसाब से पैसे देने होंगे। SL क्लास में यात्रा करने के लिए 18200 रूपये लगेंगे। वहीं, अगर आप 3AC की टिकट के साथ पैकेज लेते हैं तो आपको 30250 रुपये देने पड़ेंगे। अगर आप 2AC की टिकट के साथ टूर पैकेज को बुक करेंगे तो पूरे 40000 देने होंगे। ये सारे खर्चे सिर्फ सिंगल बुकिंग के हैं।

कैसे करें बुकिंग

इस पैकेज की अगली यात्रा 4 सितंबर को निकलने वाली है तो अगर आपको इसकी बुकिंग करनी है तो जल्दी से https://www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट बुक करें। वैसे आप चाहें तो इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

janjaagrukta.com