दो मुंहे बालों से हैं, परेशान तो करें ये tips को follow
बता दें अगर आप दो मुंहे बालों से परेशान हैं, तो घरेलू नुस्खे अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में जानें दोमुंहे बालों को को कैसे रखे जिससे बाल ड्राई न लगे।
जनजागरूकता, लाइफस्टाइल डेस्क। अगर आप दो मुंहे बालों से परेशान हैं, तो घरेलू नुस्खे अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। बता दें जब बालो पर तेल की कमी हो जाती हैं तो बाल बहुत ही रुखे हो जाते हैं। जिससे बालों की ऊपरी सुरक्षात्मक परत यानी छल्ली बालों के सिरों से अलग हो जाती है। वे दो भागों में बंट जाते हैं। समय-समय पर बालों के सिरे ट्रिम करना दोमुंहे बालों को रोकने का एक सबसे आसान तरीको में से एक है। ऐसे में जानें दोमुंहे बालों को को कैसे रखे जिससे बाल ड्राई न लगे।
करें ये काम-
- हफ्ते में दो बार शुद्ध नारियल तेल को गर्म करके अपने बालों में लगाएं।
- एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ें और फिर उसे अपने सिर पर पगड़ी की तरह लपेट लें।
- इसे 5 मिनट तक रखें
- इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार दोहराएं।
- यह बालों और स्कैल्प के तेल को बेहतर तरीके से सोखने में मदद करता है,
- दोमुंहे बालों की समस्या से छूटकारा मिल सकता है।