500 विमान खरीदेगी इंडिगो.. एयरबस को दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड आर्डर
विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है। इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। इंडिगो एयरलाइन का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब इंडिगो एयरलाइन से एक बड़ी डील की है। यह रिकॉर्ड डील इंडिगो और एयरबस के बीच हुई है। इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमान खरीदने का ऐलान किया है। भारतीय एयरलाइन कंपनी द्वारा एक साथ दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर है। इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है।
विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है। दरअसल इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जाने की उम्मीद है। भारतीय एविएशन मार्केट में इंडिगो बड़ा प्लेयर है और इसकी बड़ी हिस्सेदारी है।
एयरलाइन के इतिहास में यह सबसे बड़ा सौदा
कंपनी ने कहा कि इन 500 विमानों के लिए इंजन का चयन आगे किया जाएगा। इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे। वहीं, एयरबस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास में यह सबसे बड़ा सौदा है। डील के बाद एयरबस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 ए320 फैमिली विमानों की खरीदारी के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है। यह कमर्शियल एविएशन के इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता है। इसके बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई है।
घरेलू बाजार में 57 फीसदी हिस्सेदारी
अप्रैल 2023 के रिकॉर्ड के मुताबिक, भारतीय विमानन सेक्टर में घरेलू बाजार में यह एयरलाइन 57 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है। इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्स के मुताबिक, ये ऑर्डर भारत के विकास, A320 फैमिली और एयरबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास की दृढ़ता से पुष्टि करता है। वहीं एयरबस के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर और अंतरराष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शायर का कहना है कि ये डील एयरबस और इंडिगो के संबंधों में एक नया अध्याय चिह्नित करता है।