Jhansi Fire : CM Yogi ने 12 घंटे के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द पीड़ितों तक पहुंचाई जाए।

Jhansi Fire : CM Yogi ने 12 घंटे के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान..
Jhansi Medical College Fire: CM Yogi asked for investigation report within 12 hours, announced compensation of Rs 5 lakh

जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) हादसे में जान गंवाने वाले नवजातों के परिजनों को राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, हादसे में घायल बच्चों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द पीड़ितों तक पहुंचाई जाए।

मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को तुरंत मौके पर भेजा। सीएम योगी ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे के भीतर हादसे की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

दरअसल, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग में 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि आग वाले वार्ड में कुल 55 नवजात भर्ती थे, जिनमें से 45 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी का इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर करीब 15 दमकल गाड़ियां और सेना को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों और सेना के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सीएम ने भरोसा दिलाया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। आज सुबह उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

janjaagrukta.com