Kangana Ranaut Birthday : कंगना ने अपने जन्मदिन पर किया माता बगलामुखी देवी का दर्शन

कंगना बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें नेशन अवॉर्ड एक बार नहीं बल्कि तीन बार से अधिक बार मिल चुका है।

Kangana Ranaut Birthday : कंगना ने अपने जन्मदिन पर किया माता बगलामुखी देवी का दर्शन

जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रौनत को आज 37वां जन्मदिन हैं। कंगना अपना जन्मदिन मानाने अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंची हैं। अभिनेत्री ने यहां प्राचीन मंदिर माता बगलामुखी देवी का पावन दर्शन कर आर्शीवाद लिया और अपनी दीर्घायु के लिए महायज्ञ किया।

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिल की रहने वाली हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन थे। कंगना ने उनके इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके जन्म से उनका परिवार खुश नहीं था. दरअसल एक्ट्रेस की पहले से एक बहन है रंगोली जिस वजह से दूसरी बेटी होने के बाद परिवार बेहद दुखी हो गया था. इंटरव्यू में आगे कंगना ने बताया था कि उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वह 12वीं कक्षा में फेल हो गई थीं. इसके बाद वो एक्टर बनने के लिए घर छोड़कर दिल्ली आ गई। कंगना रनौत जब घर छोड़कर आई तो उनके लिए ये सफर आसान नहीं था और वो पूरे दिन केवल ब्रेड और रोटी अचार खाकर पूरा दिन बीता देती थी. दरअसल कंगान ने जब घर छोड़ा एक्ट्रेस बनने के लिए तो उनके पिता इस बात से नाराज थे, इसिलए उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया।

कॉफी पीते हुए मिली पहली फिल्म

2005 में डायरेक्टर अनुराग बासु ने कंगना को एक कैफ़े में कॉफ़ी पीते हुए स्पॉट किया था और फिल्म का ऑफर दे दिया. कंगना ने 2006 की थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की. ‘गैंगस्टर’ फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था, फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें बॉलीवुड में मीना कुमारी की तरह ट्रेजडी क्वीन कहा जाने लगा था.

नेशनल अवार्ड विजेता

कंगना बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें नेशन अवॉर्ड एक बार नहीं बल्कि तीन बार से अधिक बार मिल चुका है. कंगान के फैशन,क्वीन और तनु वेड्स मनु रिर्टन और कल ही फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

janjaagrukta.com