घर से कुछ दूर लाज में महीनेभर युवती को छुपाए रखा, ढूंढते रहे पुलिस व परिजन
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार भिलाई के बैरागी मोहल्ले की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण इसी मोहल्ले के लड़के ने किया था।
भिलाई, जनजागरुकता। नाबालिग बच्ची का अपहरण कर घर से कुछ दूर एक लॉज में छुपा कर रखा गया। इस दौरान न ही पुलिस को उसके बारे में पता चली और न ही परिजनों को। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर लॉज से बच्ची को बरामद किया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस के अनुसार इस मामले का खुलासा आज दोपहर बाद पुलिस खुलासा करेगी। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार भिलाई के बैरागी मोहल्ले की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण इसी मोहल्ले के लड़के ने किया था। उन्होंने बच्ची को पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में एक महीने तक छिपाए रखा।
इस दौरान किशोरी के परिजनों के साथ पुलिस इधर-उधर ढूंढती रही, पर इतने दिनों तक उसकी कोई भनक तक नहीं लगी, जबकि उसका घर कुछ दूरी पर है। छावनी थाना पुलिस ने अपहरण के आरोप में एक लड़के को गिरफ्तार किया है, वहीं लॉज के संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामले में छावनी सीएसपी प्रभात कुमार से मिली जानकारी अनुसार लड़की नाबालिग है। उसके बाद भी लाज संचालक ने बच्ची व युवक को लॉज लेंड मार्क में न केवल कमरा उपलब्ध कराया बल्कि 1 महीने तक रखा। बताया गया कि लॉज लेने के लिए जो परिचय पत्र जमा करवाया गया था उसमें भिलाई का पता लिखा हुआ है, वह भी लॉज से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैरागी मोहल्ला का है।
छापनी पुलिस ने लड़के के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। लाज संचालक के विरुद्ध अभी क्या कार्रवाई की जा रही है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पूरे मामले पर आज दोपहर बाद सीएसपी छावनी जानकारी देंगे।
janjaagrukta.com