School की 'तरक्की' के लिए 11 साल के मासूम बच्चे की ले ली जान..

इस घटना की जड़ स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल(Dinesh Baghel) के पिता जशोधन सिंह(Jashodhan Singh) से है, जो तंत्र-मंत्र करता था।

School की 'तरक्की' के लिए 11 साल के मासूम बच्चे की ले ली जान..
School की 'तरक्की' के लिए 11 साल के मासूम बच्चे की ले ली जान..

हाथरस, जनजागरूकता डेस्क। यूपी(UP) के हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र में बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। यहां स्कूल की तरक्की के लिए तांत्रिक क्रिया के तहत 11 साल के कृतार्थ(Kritarth) की बलि दी गई है। सहपऊ पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना रासगवां गांव स्थित एक आवासीय स्कूल डीएल पब्लिक स्कूल से संबंधित है। दूसरी कक्षा के छात्र कृतार्थ कुशवाहा(Kritarth Kushwaha) जो 11 साल का था, उसकी गला दबाकर हत्या की गई।

दरसल, सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इस घटना की जड़ स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल(Dinesh Baghel) के पिता जशोधन सिंह(Jashodhan Singh) से है, जो तंत्र-मंत्र करता था। स्कूल प्रबंधक और उसके पिता ने बच्चे की हत्या इसलिए की क्योंकि उनका मानना था कि बच्चे की बलि देने के बाद उनका स्कूल और काम धंधा अच्छा चलने लगेगा। उन्होंने स्कूल की तरक्की के लिए तांत्रिक क्रिया के चलते मासूम कृतार्थ(Kritarth) की बलि दे दी।

बतादे, मृतक के पिता कृष्ण(Krishna Kumar) कुमार की ओर से 23 सितंबर को सहपऊ थाना में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना सहपऊ पुलिस को निर्देश दिया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम प्रकाश सोलंकी(Ram Prakash Solanki), दिनेश बघेल(Dinesh Baghel), जशोधन सिह उर्फ भगत(Jashodhan Singh alias Bhagat), लक्ष्मण सिंह(Laxman Singh), और वीरपाल सिंह(Veerpal Singh) भी शामिल हैं। पुलिस इस पूरे मामले में अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है और आगे की जांच अभी चल रही है।jnajaagrukta.com