Action : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, पोकलेन और ट्रैक्टर समेत 10 वाहन जब्त..

बता दें जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे 10 वाहन को जब्त किया है।

Action : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, पोकलेन और ट्रैक्टर समेत 10 वाहन जब्त..
"Major action by Forest Department, 10 vehicles including Hiva, Poklane and tractor seized."

बिलासपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे 10 वाहन को जब्त किया है। जिसमें हाइवा, पोकलेन और ट्रैक्टर शामिल हैं। साथ ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत कार्रवाई किया हैं। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया हैं। जिसके चलते प्रशिक्षु आईएफएस और प्रभारी डीएफओ अभिनव कुमार के निर्देश पर पुलिस और वन विभाग की टीम अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि, रतनपुर क्षेत्र के जंगल में अवैध खनन किया जा रहा हैं। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे 10 वाहन को जब्त किया है। जिसमें हाइवा, पोकलेन और ट्रैक्टर शामिल हैं। साथ ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत कार्रवाई किया हैं। 

janjaagrukta.com