नशे में महिला हाॅस्टल में बदतमीजी, ट्रैफिक टीआई राकेश चौबे पर एक्शन, सस्पेंड
शराब पीकर महिला हाॅस्टल में घुस गए थे। आदिवासी युवती से मारपीट के साथ धमकाने का मामला सामने आने पर विभाग ने एक्शन लिया।
रायपुर, जनजागरुकता। विभाग को कलंकित करने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर तत्काल एक्शन लिया गया है। पुलिस विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है। राजधानी रायपुर में बीते शुक्रवार को घटना की गई थी। विभाग के अनुसार ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ टीआई राकेश चौबे एक महिला हास्टल में जबरदस्ती घुस गया था। कैमरे में कैद हुई घटना में दिखाया गया कि वहां नशे में टीआई एक आदिवासी युवती से मारपीट कर रहे हैं।
वहीं टीआई अपने पद का दुरूपयोग करते हुए किडनैपिंग की धमकी दी थी। पूरा वाकया हॉस्टल में लगे सीसीटीवी में कैद होने और शिकायत की प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर डीआईजी व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है।
मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ टीआई राकेश चौबे शुक्रवार को पुलिस की वर्दी में ही जबरदस्ती अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर में संचालित हाॅस्टल में घुस गया था। इस दौरान वह शराब के नशे में धुत था। अंदर दाखिल होने के बाद युवती से मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए किडनैप करा देने की धमकी भी देने लगा।
शिकायत की अनदेखी, वीडियो वायरल के बाद विभाग सक्रिय हुआ
मामले में हॉस्टल संचालिका ने घटना की शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेकर चलता कर दिया और एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई थी। बाद में टीआई की हरकत का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में आने और इसके वायरल होते वीडियों के बाद पुलिस अफसर हरकत में आए। इसी के तहत एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। वहीं सात दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। वहीं टीआई चौबे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।