Gangster Lawrence Bishno के भाई पर NIA ने 10 लाख का किया इनाम घोषित..

यह कदम एनआईए ने तब उठाया जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।

Gangster Lawrence Bishno के भाई पर NIA ने 10 लाख का किया इनाम घोषित..
NIA announces reward of Rs 10 lakh on brother of Gangster Lawrence Bishno..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishno) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। यह कदम एनआईए ने तब उठाया जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।

बता दे कि महाराष्ट्र के पूर्व मिनिस्टर अजित पवार वाली एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर को देर रात्री मार कर हत्या करने के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के सम्बंध एक और नया दावा किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। इतना ही नहीं इन तीन आरोपियों ने अनमोल से स्नैपचेट के माध्तयम की थी।

ये है अनमोल बिश्नोई 

लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, वर्तमान में अमेरिका में रहता है और वहीं से लॉरेंस के कहने पर अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल का नाम आरोपी के रूप में शामिल है। पिछले साल भी उस पर चार्जशीट दाखिल की गई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से फरार हो गया था और लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता है। उसके खिलाफ लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, वह जोधपुर की जेल में सजा काट चुका है और 7 अक्तूबर 2021 को रिहा हुआ था।

janjaagrukta.com